रांची : केंद्रीय सरना समिति ने यूपी के सोनभ्रद में दस आदिवासियों की हत्या और 28 के गंभीर रूप से घायल होने के मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका़ केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज अब जुल्म और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा़ अपनी जमीन बचाने के लिए जान देने के लिए भी तैयार है़ कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि पूरे देश के आदिवासियों ने मोदी सरकार को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में बैठाने का काम किया है, पर मोदी सरकार आदिवासियों को लाशों का तोहफा दे रही है़
महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि प्रधानमंत्री अविलंब यूपी के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें और दोषियों को फांसी की सजा दे़ं अन्यथा पूरे देश के आदिवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे़ इससे पूर्व समिति के प्रधान कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों ने समिति की सदस्यता ली.