Advertisement
रांची : सहकारी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक निलंबित
रांची : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक सह झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय मंत्री और सचिव के अनुमोदन के बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. श्री कुमार पर पदस्थापन के दौरान ऋण बांटने […]
रांची : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक सह झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय मंत्री और सचिव के अनुमोदन के बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
श्री कुमार पर पदस्थापन के दौरान ऋण बांटने में अनियमितता बरतने, गबन करने एवं अनियमितता छुपाने के साथ-साथ अंकेक्षण कार्य को बाधित करने तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के साथ आदेशों की अवहेलना का भी आरोप है.
विभागीय जांच में सभी मामलों में उनको प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया गया है. श्री कुमार को विभागीय सचिव ने सहकारी बैंकों का अंकक्षेण (ऑडिट) कराने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने जांच कराने से रोक दिया था. निलंबन के बाद श्री कुमार का मुख्यालय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां के संताल परगना स्थित कार्यालय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement