Advertisement
रांची : रैयतों को उचित मुआवजा मिलेगा: डीसी
रातू अंचल में एनएचआइ के लिए प्रस्तावित भू-अर्जन की समीक्षा हुई रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार को रातू अंचल के मुरगू मौजा में नेशनल हाइवे के लिए प्रस्तावित भू-अर्जन की समीक्षा की. यह बैठक रैयतों द्वारा पूर्व में मुआवजा दर भुगतान मामले में आपत्ति दर्ज करने के बाद बुलायी गयी थी. रैयतों […]
रातू अंचल में एनएचआइ के लिए प्रस्तावित भू-अर्जन की समीक्षा हुई
रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार को रातू अंचल के मुरगू मौजा में नेशनल हाइवे के लिए प्रस्तावित भू-अर्जन की समीक्षा की. यह बैठक रैयतों द्वारा पूर्व में मुआवजा दर भुगतान मामले में आपत्ति दर्ज करने के बाद बुलायी गयी थी. रैयतों का कहना था कि आवासीय क्षेत्र को ध्यान में रखकर मुआवजा का भुगतान किया जाये. यह भी कहा कि जिनकी जमीन मुख्य सड़क पर है, उसी आधार पर मुआवजा राशि तय होनी चाहिए. सारी बातों को सुनने के बाद उपायुक्त ने कहा कि इसकी समीक्षा की जायेगी और रैयतों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया
जायेगा. इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा जायेगा. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस दिशा में उचित निर्णय लेगा. बैठक में अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह, जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार, रातू सीओ के अलावा कई रैयत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement