Advertisement
रांची : मैं अभियंत्रण कोषांग का कर्मी नहीं : सिंह
रांची : अपने कार्य से मुक्त किये गये राज्य शीत शृंखला पदाधिकारी नील रंजन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के कार्यालय आदेश पर तकनीकी सवाल खड़ा किया है. एनएचएम के अभियान निदेशक (एमडी) को लिखे पत्र में उन्होंने विभागीय अादेश (124/04-801) के बारे में कहा है कि विभाग ने मुझे अभियंत्रण कोषांग का कर्मचारी […]
रांची : अपने कार्य से मुक्त किये गये राज्य शीत शृंखला पदाधिकारी नील रंजन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के कार्यालय आदेश पर तकनीकी सवाल खड़ा किया है. एनएचएम के अभियान निदेशक (एमडी) को लिखे पत्र में उन्होंने विभागीय अादेश (124/04-801) के बारे में कहा है कि विभाग ने मुझे अभियंत्रण कोषांग का कर्मचारी समझते हुए आदेश निर्गत किया है, जबकि मैं वर्तमान में राज्य शीत शृंखला पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हूं.
श्री सिंह ने एमडी को लिखा है कि मैं 10 वर्षों से अधिक समय से झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति में कार्यरत हूं. राज्य शीत शृंखला पदाधिकारी की नियुक्ति व अवधि विस्तार से संबंधित दस्तावेज आपके कार्यालय में उपलब्ध हैं. एनएचएम स्वायत्त संस्था है, जिसके नियंत्रण पदाधिकारी आप हैं. समिति के किसी कर्मचारी पर यहीं से निर्गत अादेश लागू होता है. उपरोक्त तथ्यों के अालोक में मेरे विरुद्ध लिया गया निर्णय विधिसम्मत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement