सुजाता चौक और कडरू ओवरब्रिज के समीप हुई घटना
रांची : राजधानी में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में बजाज कैपिटल के मैनेजर राजकुमार गुप्ता, उनका दोस्त निखिल केसरी तथा निर्मला कॉलेज की छात्रा हरमू ढेला टोली निवासी अंजलि कच्छप की मौत हो गयी़ वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी़
जानकारी के मुताबिक राजकुमार गुप्ता व निखिल एक बुलेट पर व अंजली स्कूटी पर सवार थी़ पुलिस के अनुसार अंजली हेलमेट नहीं पहनी हुई थी़ इधर, घटना के बाद रिम्स पहुुंचे राजकुमार गुप्ता के सहकर्मियों ने बताया कि वह हरिओम टॉवर स्थित बजाज कैपिटल में मैनेजर थे, जबकि निखिल केसरी डोरंडा कॉलेज का छात्र था़ राजकुमार गुप्ता मूल रूप से मुरहू के रहनेवाले थे, जबकि निखिल सिसई, भरनो गुमला का निवासी था़
दाेनों कांटाटोली के बंगाली कॉलोनी में भाड़े के मकान में रूम पार्टनर के रूप में रहते थे़ इस संबंध में निखिल के पिता संजीव केसरी ने बरियातू पुलिस को दिये बयान मेें कहा है कि सुजाता चौक के समीप एक जानवर को बचाने में बुलेट का संतुलन खो गया जिससे दोनों डिवाडर से टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गये़ जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीसीअार के जवानों ने दोनों को रिम्स में भर्ती कराया़ वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़
हिनू स्थित इंस्टीट्यूट जा रही थी अंजलि
दूसरी ओर हरमू ढेला टोली निवासी अर्जुन कच्छप की पुत्री अंजलि कच्छप (25) सोमवार की सुबह आठ बजे हिनू स्थित इंस्टीट्यूट जा रही थी.
उसी समय कडरू ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी़ उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसे पीसीआर ने रिम्स पहुंचाया. वहां उसकी मौत हो गयी़ रिम्स में अर्जुन कच्छप के फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम कराया गया़ इधर, अंजलि की फुआ गैना कच्छप ने उसकी मौत के बाद अाशंका जताते हुए कहा कि घटना कुछ और हुई है जिसे दुर्घटना का रूप दिया गया है़