वीसी से मिले झारखंड छात्र संघ के सदस्य
रांची : रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों में आधारभूत संरचना के आधार पर विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए सीटें बढ़ायी जायेंगी. इसके लिए शीघ्र ही कॉलेजों के प्राचार्यो व पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलायी जायेगी. रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत ने झारखंड छात्र संघ के सदस्यों से ये बातें कहीं.
कुलपति ने रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी को इस दिशा में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संघ के अध्यक्ष एस अली व सचिव नाजिया तबस्सुम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बावजूद कई विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पा रहा है.
संघ ने कुलपति से छात्र-छात्रओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार नये कॉलेज खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने, 2017 तक 90 फीसदी शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने की स्थिति में सरकार के माध्यम से नयी बहाली शुरू कराने, ऑटोनोमस कॉलजों के शुल्क में समानता लाने व ग्रामीण कॉलेजों में आधारभूत संरचना दुरुस्त करने की मांग की.
कुलपति ने कहा कि उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी. जिन कॉलजों की आधारभूत संरचना दुरुस्त करनी है, उनका प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया गया है. नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में ऋषिका कुमारी, रंजीत उरांव, मो इरफान व अन्य शामिल थे.