10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू में उग्रवादियों ने जेसीबी मशीन व रोलर में लगायी आग

बुढ़मू : बुढ़मू में गुरुवार की रात लगभग नौ बजे उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन व रोलर में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार ठाकुरगांव विष्णु चौक से करगे तक वाया एकैशी महादेव तक लगभग पांच किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. लगभग पौने चार करोड़ की लागत से […]

बुढ़मू : बुढ़मू में गुरुवार की रात लगभग नौ बजे उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन व रोलर में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार ठाकुरगांव विष्णु चौक से करगे तक वाया एकैशी महादेव तक लगभग पांच किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.
लगभग पौने चार करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण हकीम अंसारी द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य को लेकर डड़िया मुडला टोली के करमा साहू के घर के समीप संवेदक ने बेस कैंप बनाया है. गुरुवार की रात कैंप में स्टाफ खाना खा रहे थे. इसी क्रम में लगभग 10-12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी वहां पहुंचे. उग्रवादियों ने संवेदक के कर्मचारी जावेद व राजू से पूछा कि यहां कौन काम करा रहा है.
उनके द्वारा जिप सदस्य हकीम अंसारी का नाम बताये जाने के बाद उग्रवादियों ने पास खड़ी जेसीबी मशीन व रोलर में आग लगा दी. दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद उग्रवादी डड़िया गांव की ओर से भूर नदी की ओर चले गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना को अंजाम देने के क्रम में कुछ उग्रवादी वाहन में आग लगा रहे थे. वहीं दो लोग फायरिंग में लगे थे और कुछ झाड़ियों के पीछे से सड़क पर नजर रखे हुए थे.
किसी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली : हकीम अंसारी ने बताया कि उन्हें घटना के पूर्व किसी भी उग्रवादी संगठन ने न फोन किया और न ही कोई पत्र भेजा है. इसके पूर्व भी 2017 में हकीम अंसारी के ओझासाड़म में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को पीएलएफआइ उग्रवादियों द्वारा जला दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें