Advertisement
अनगड़ा : चार दिन से बिजली नहीं थी, जेइ का किया घेराव
चंद्राटोली में जर्जर तार बदलने पर सहमति, शाम में आयी बिजली अनगड़ा : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में चार दिन से बिजली नहीं रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बेरवाड़ी सब स्टेशन में जेई का घेराव किया. इसके बाद बार-बार फॉल्ट आ रहे चंद्राटोली में नया तार जोड़ने पर सहमति बनी. शाम करीब छह […]
चंद्राटोली में जर्जर तार बदलने पर सहमति, शाम में आयी बिजली
अनगड़ा : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में चार दिन से बिजली नहीं रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बेरवाड़ी सब स्टेशन में जेई का घेराव किया. इसके बाद बार-बार फॉल्ट आ रहे चंद्राटोली में नया तार जोड़ने पर सहमति बनी. शाम करीब छह बजे बिजली बहाल कर दी गयी. जानकारी के अनुसार 26 जून को बारिश से इलाके में कई जगहों पर फॉल्ट आ गया था. जिसके बाद से विद्युत आपूर्ति बाधित थी.
बिजली नहीं रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. 28 जून को फॉल्ट दुरुस्त कर दोपहर में बिजली चालू की गयी, लेकिन मिनट भर बाद ही जोन्हा व चंद्राटोली में 11 केवीए तार टूट कर गिर गया. जिसके बाद पुन: बिजली ठप पड़ गयी. जोन्हा में तो जैसे-तैसे तार जोड़ दिया गया, लेकिन चंद्राटोली में जमीन मालिक ने तार जोड़ने से मना कर दिया. उसका कहना था कि यहां जर्जर तार अक्सर टूट कर गिरते हैं, जिससे उसे काफी नुकसान होता है. शुक्रवार को तार गिरने से उसके पांच फलदार पेड़ जल कर नष्ट हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement