15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :तय की गयी जगह के बजाय जहां-तहां ऑटो रोक रहे चालक

प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे राजधानी के ऑटो चालक रांची : ऑटो चालक इन दिनों मनमानी पर उतर आये हैं. ऑटो चालकों के लिए यात्रियों को ऑटो में बैठाने और उतारने के लिए राजधानी के 25 चौक-चौराहों पर पिक एंड ड्रॉप बॉक्स बनाये गये हैं, लेकिन ऑटो इसका पालक नहीं कर रहे हैं. […]

प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे राजधानी के ऑटो चालक
रांची : ऑटो चालक इन दिनों मनमानी पर उतर आये हैं. ऑटो चालकों के लिए यात्रियों को ऑटो में बैठाने और उतारने के लिए राजधानी के 25 चौक-चौराहों पर पिक एंड ड्रॉप बॉक्स बनाये गये हैं, लेकिन ऑटो इसका पालक नहीं कर रहे हैं.
यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए ऑटो चालक जहां-तहां वाहन लगा दे रहे हैं. शनिवार को लालपुर चौक, जेल मोड़, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, सिरमटोली चौक और अरगोड़ा चौक का यही नजारा दिखा. ऑटो चालकों की इस मनमानी के कारण चौक-चौराहों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसका खामियाजा दूसरे वाहनों को भी भुगतना पड़ता है.
उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट द्वारा भी समय-समय पर शहर को जाम मुक्त करने के लिए संज्ञान लिया जाता रहा है.हाइकोर्ट के निर्देश पर ही चौक-चौराहों को जाम मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 25 स्थानों पर पिक एंड ड्रॉप बॉक्स बनाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर संबंधित स्थान को पार्किंग जोन घोषित करने के लिए निगम के पास भेजा था. पुलिस के प्रस्ताव पर निगम की ओर से सहमति मिलने के बाद जगह-जगह पिक एंड ड्रॉप बॉक्स बनाये गये.
कहां-कहां बनाये गये पिक एंड ड्रॉप बॉक्स
राजधानी के किशोरगंज, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, खेलगांव चौक, बिग बाजार, रोस्पा टावर, चर्च कॉम्प्लेक्स, डेली मार्केट, उल हाउस, फिरायालाल चौक, रतन पीपी चौक, न्यू मार्केट चौक, शहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, एजी मोड़, सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, लालपुर चौक, जेल मोड़ चौक, न्यूक्लियस मॉल मोड़, करमटोली चौक और रेडियम चौक के पास पिक एंड डॉप बॉक्स बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें