रांची : स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा है कि दवाओं की कमी बरदाश्त नहीं की जायेगी. अस्पतालों में दवाओं की कमी होने पर जिम्मेवार अधिकारी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव से आदेश लेकर दवाओं की खरीद व इसका वितरण करने को कहा है. मंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे.
आइपीएच सभागार, नामकुम में आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. 10 हजार सहिया को साइकिल नहीं मिलने के मामले में मंत्री ने खरीद सेल के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बेहतर काम करनेवाली जिले की कम से कम एक सहिया को मोपेड देने का भी निर्देश मंत्री ने दिया है.