7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों को मनपसंद सुपरवाइजर चाहिए

नगर निगम में प्रेशर पॉलिटिक्स रांची : रांची नगर निगम के पार्षद अब अपने मनपसंद लोगों को सुपरवाइजर के पद पर बहाल करने की तैयारी में है. इसके लिए निगम के अधिकारियों पर पार्षद दबाव बनाने की कोशिश में हैं. निगम के गत 10 जुलाई को बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एक सूर में […]

नगर निगम में प्रेशर पॉलिटिक्स

रांची : रांची नगर निगम के पार्षद अब अपने मनपसंद लोगों को सुपरवाइजर के पद पर बहाल करने की तैयारी में है. इसके लिए निगम के अधिकारियों पर पार्षद दबाव बनाने की कोशिश में हैं. निगम के गत 10 जुलाई को बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एक सूर में निगम अधिकारियों से कहा कि निगम की ओर से उपलब्ध कराये गये सुपरवाइजर काम नहीं करते है. वे अपने पसंद से सुपरवाइजर को बहाल करेंगे.

वेतन बढ़ाने का दबाव

पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर यह दबाव भी बनाया कि वर्तमान में सुपरवाइजरों को बहुत कम वेतन (7500 रुपये) मिलता है, इसलिए इनके वेतन भी बढ़ाये जायें. यहां एक बात गौर करनेवाली है कि पार्षदों ने यह मांग खुद से बहाल होनेवाले सुपरवाइजरों के लिए की है, न कि पूर्व से काम करनेवालों के लिए.

लैपटॉप भी मांगा

पार्षदों ने निगम अधिकारियों के समक्ष यह मांग भी रखी है कि आज इंटरनेट का जमाना है. हर आदमी सोशल नेटवर्किग साइट पर सक्रिय है. इसके लिए हर पार्षद को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाये. पार्षदों को मिलनेवाला तनख्वाह भी बहुत कम है, इसलिए इसे भी बढ़ाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें