रांची: माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व सांसद वृंदा करात ने देवघर में 13 वर्षीय दो बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात कर जांच कराने का अनुरोध किया. उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री को एक पत्र भी सौंपा.
राज्यसभा की सांसद ने झारखंड के इस वीभत्स हत्याकांड मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. गृह मंत्री ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से बातचीत कर विशेष जांच कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने देवघर की घटना पर गहरी चिंता जताते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उठ रही जांच की मांग पर भी विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया.
केंद्रीय मंत्री को सौंपे गये पत्र में 25 मई को देवघर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना की प्राथमिकी की प्रति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी संलग्न की गयी है. उन्होंने डीएसपी पीके शाह के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया. आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ पूरे देवघर जिले में आक्रोश है. पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि पुलिस लाइन में रहनेवाली बच्चियां अब सुरक्षित नहीं है. इस तरह की घटना पर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
स्थानीय थाना और पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस अधीक्षक भी मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस घटना के बाद से ही आरोपियों को कठोर सजा देने के लिए देवघर में लोगों का प्रदर्शन जारी है.