रांची : गुरूनानक अस्पताल प्रबंधन ने अपने तीन चिकित्सकों को अस्पताल से हटा दिया है. मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप के बाद अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.
जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व एक मरीज अस्पताल में भरती हुआ था. मरीज की स्थिति को देखते हुए इन चिकित्सकों को बुलाया गया, लेकिन ये चिकित्सक उपस्थिति नहीं हुए. इसके बाद मरीज की मौत हो गयी थी. इधर, अस्पताल प्रबंधन के सख्त निर्णय के बाद बुधवार को गुरुनानक अस्पताल के चिकित्सकों ने आपातकालीन बैठक की, जिसमें उनके हटाने के आधार पर विचार किया गया. सूत्रों की माने तो चिकित्सकों में गतिरोध है. चिकित्सक सख्त निर्णय ले सकते हैं.