Advertisement
रांची : जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर योग दिवस मनायें, 10 से करें प्रचार-प्रसार : मुख्य सचिव
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राजधानी रांची से लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रांची में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव ने हर जगह पर योग […]
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राजधानी रांची से लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तर पर योग दिवस मनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रांची में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. मुख्य सचिव ने हर जगह पर योग दिवस के आयोजन को लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि वे योग दिवस के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें.
इसके लिए 10 जून से इसका प्रचार-प्रसार शुरू कर दें. नुक्कड़ नाटक, पंपलेट वितरण, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य माध्यमों से प्रचार करें. मुख्य सचिव ने कहा कि 15 अगस्त व 26 जनवरी की तर्ज पर सभी जगहों पर योग दिवस का भी आयोजन होगा. 17, 18 व 19 जून को योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया जायेगा. योग दिवस के एक दिन पहले 20 जून को सभी स्तर पर सेमिनार कराने का निर्देश दिया गया है.
पूरी प्रक्रिया में राज्य के सभी विश्वविद्यालय, संगठनों व संस्थाओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. डॉ तिवारी ने कहा कि खुले आसमान के नीचे योग दिवस का कार्यक्रम होगा, जो सुबह 6.30 बजे से लेकर 7.45 बजे तक चलेगा. इस दौरान कई विभाग के सचिव भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement