7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरमल मोदी सेवा सदन पर छह गुना जुर्माना, निलंबन मुक्त

रांची : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से पैसा लेने के आरोप में झारखंड स्टेट आरोग्य स्टेट ने रांची के नागरमल मोदी सेवा सदन को योजना से निलंबित कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जांच करायी गयी और पाया गया कि कुल छह मरीजों से अस्पताल द्वारा उपचार के लिए कुल 67 हजार 817 […]

रांची : आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से पैसा लेने के आरोप में झारखंड स्टेट आरोग्य स्टेट ने रांची के नागरमल मोदी सेवा सदन को योजना से निलंबित कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जांच करायी गयी और पाया गया कि कुल छह मरीजों से अस्पताल द्वारा उपचार के लिए कुल 67 हजार 817 रुपये लिये गये थे. अब विभाग द्वारा अस्पताल पर छह गुना राशि दंड स्वरूप झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के पास जमा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही योजना से निलंबन मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है.

इससे संबंधित आदेश विभाग के उपसचिव सह झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी के अपर कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है. अस्पताल को दंड स्वरूप कुल चार लाख छह हजार 902 रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है. आदेश में लिखा गया है कि अस्पताल द्वारा 22.2.19 को गीता देवी से 1500, 25.10.18 को मालती देवी से 2100, 9.2.19 को नीलम देवी से 60 हजार, 1.11.18 को ललिता कच्छप से 1900, अर्चना कुमारी से 425 और मो अली से 1892 रुपये लिये गये थे. कुल 67 हजार 817 रुपये लिये गये थे.
इसके एवज में अस्पताल को छह गुणा राशि चार लाख छह हजार 902 रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है. अस्पताल को यह हिदायत भी दी गयी है कि भविष्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार नयी दिल्ली के मार्गदर्शिका के अनुरूप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों की चिकित्सा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें