रांची : बीसीसीआइ और नेशनल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त देखरेख में जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो से 10 मई तक लेवल ए कोर्स का आयोजन कोच के लिए किया गया था. जिसमें झारखंड के 19 कोच शामिल हुए थे. जिसमें चार महिलाएं थी. बीसीसीआइ द्वारा कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसमें सभी पास हो गये.
इसमें 13 कोच को 70 प्रतिशत से अधिक नंबर आये हैं. सभी लेवल बी कोर्स के लिए क्वालिफाइ कर गये हैं. इसमें एसएस राव, कुलदीप शर्मा, राजकुमार यादव, राजन कुमार, वासुदेव, आमिर हाशमी, शब्बीर हुसैन,सीएम झा, राहुल मिश्रा, कुंदन सिंह, शिवानी, रतन डे और वाइ कृष्णमूर्ति शामिल हैं. इनके अलावा सुजीत रॉय, अरूण विद्यार्थी, मिलन दत्ता, मनोज कुमार सिंह, कनक लता, अंजना दूबे भी उत्तीर्ण हुए हैं.
झारखंड महिला हॉकी टीम हिसार गयी
रांची. 27 मई से दो जून तक हिसार हरियाणा में हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है. इसमें भाग लेने के लिए 20 सदस्यीय झारखंड महिला हॉकी टीम गुरुवार को रवाना हुई.
वीवीएम, वाइसीसी व खूंटी किड्स जीते
रांची. साईं क्रिकेट कोचिंग सेंटर की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में विवेकानंद विद्या मंदिर ने बूटी सीसी को 27 रनों से हराया. दूसरे मैच में वाइसीसी ने आरसीए को पांच विकेट से हराया. तीसरे मैच में खूंटी किड्स ने साईं धुर्वा को आठ विकेट से हराया. वीवीएम 6/120(गौतम 58, आशुतोष 21,आगाज तीन व विशाल दो विकेट). बूटी सीसी: 7/93(रोहित 35 नाबाद, गौतम दो विकेट). आरसीए: 2/122(राजकुमार 48, सुमन 32 नाबाद). वाइसीसी: 5/124(अभिषेक 29, मोहित 25 नाबाद, कमल तीन व रौनक दो विकेट). साईं धुर्वा: 121 रन (विवेक 45, बादल पांच व अंकित दो विकेट). खूंटी: 2/124(आयूष 82, माखन 28 नाबाद).
हेहल सीए 110 रनों से जीता
रांची. आेरमांझी क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत आयोजित समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में हेहल सीए ने गलैक्सी सीए को 110 रनों से हराया. हेहल सीए: 7/234(प्रभात 51, समर 32, आदित्य 32, संदीप 34, शुभम तीन व रूद्र दो विकेट). गलैक्सी सीए: 118 रन (शुभम 26, शानू पांच व हर्ष तीन विकेट).