कर्रा : कर्रा व जरियागढ़ पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर पदमपुर जंगल से आठ युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ऋषभ झा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पदमपुर जंगल में एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. साथ ही चोरी का हाइटेंशन तार कहीं ले जाने की फिराक में हैं.
Advertisement
जंगल में बना रहे थे डकैती की योजना, पुलिस ने की छापेमारी, आठ गिरफ्तार पिस्तौल और गोली बरामद
कर्रा : कर्रा व जरियागढ़ पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर पदमपुर जंगल से आठ युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि पांच अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ऋषभ झा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पदमपुर जंगल में […]
इसके बाद एसपी के निर्देश पर कर्रा थाना प्रभारी पप्पू शर्मा व जरियागढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को पकड़ा.
इनमें तबरेज अंसारी, अनवर अंसारी, सहबान अंसारी (तीनों बरसा नीचेटोली, नगड़ी), कौशर अंसारी (साहेर, नगड़ी), शकील अंसारी (हेठचोरो, नगड़ी), धर्मराज महली उर्फ धर्मा महली (नरकोपी), जियाउल अंसारी (तिगोई अंबाटोली, मांडर) व जाकिर अंसारी (बलालौंग, नगड़ी) शामिल हैं.
इनके पास से 7.65 बोर का लोडेड देशी पिस्तौल, चार गोली, बोलेरो पिकअप वाहन, चोरी का हाइटेंशन तार, एक महिंद्रा एसयूवी, एक मोटरसाइकिल, तार काटने में प्रयुक्त लोहे का बड़ा कटर व सिम सहित नौ मोबाइल जब्त किया गया.
इन लोगों ने भाग निकले युवकों के नाम हारिस, जेयाउल, परवेज, गुडू तथा राजकुमार बताये हैं. ये सभी नगड़ी थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. गिरफ्तार युवकों को सोमवार को खूंटी जेल भेज दिया गया. छापेमारी में पुअनि बलराम सिंह (कर्रा), पुअनि विजय कुमार (लोधमा) व कर्रा थाना तथा लोधमा पिकेट के सशस्त्र बल व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement