7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू करने का निर्देश

रांची : उपायुक्त ने रांची जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां शून्य प्लॉटों की इंट्री हो चुकी है वहां ऑनलाइन दाखिल खारिज का कार्य शुरू किया जाये. उपायुक्त विनय कुमार चौबे शनिवार को प्रखंडों में चल रहे ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं शून्य प्लॉटों की इंट्री की समीक्षा कर रहे […]

रांची : उपायुक्त ने रांची जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां शून्य प्लॉटों की इंट्री हो चुकी है वहां ऑनलाइन दाखिल खारिज का कार्य शुरू किया जाये. उपायुक्त विनय कुमार चौबे शनिवार को प्रखंडों में चल रहे ऑनलाइन दाखिल खारिज एवं शून्य प्लॉटों की इंट्री की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा के क्रम में रातू, मांडर, इटकी, नामकुम, लापुंग, तमाड़, राहे तथा अनगड़ा प्रखंड में टारगेट के अनुरूप काम पूरा करने का निर्देश दिया.

निर्वाचन विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि फोटो विहीन इलेक्ट्राल की संख्या शून्य होनी चाहिए. जन वितरण प्रणाली की समीक्षा में बीपीएल परिवारों को दिये जानेवाले राशन की समीक्षा की गयी. परिवार के सदस्यों की संख्या पूछी गयी है. उन्होंने सभी प्रखंडों को सत्यापन गति बढ़ाने का निर्देश दिया. अगले सीडिंग की क्रिया सोनाहातु तथा राहे प्रखंड में की जायेगी. उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली में आधार कलेक्शन के साथ प्रखंडों के कार्य में धीमी गति पर असंतोष जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें