7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्कूल के उप प्राचार्य पर छात्र को पीटने का आरोप

रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट स्थित बिशप हार्ट मैन एकेडमी स्कूल के उप प्राचार्य प्रेेम जेम्स तिग्गा पर स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र आदित्य दीक्षित के साथ पर गाली गालौज व मारपीट का अारोप लगाया गया है़ इस संबंध में छात्र के पिता नीरज दीक्षित ने टाटीसिलवे थाना में शिकायत दर्ज […]

रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट स्थित बिशप हार्ट मैन एकेडमी स्कूल के उप प्राचार्य प्रेेम जेम्स तिग्गा पर स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र आदित्य दीक्षित के साथ पर गाली गालौज व मारपीट का अारोप लगाया गया है़ इस संबंध में छात्र के पिता नीरज दीक्षित ने टाटीसिलवे थाना में शिकायत दर्ज करायी है़ थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़
शिकायत में कहा गया है कि अप्रैल माह का फीस जमा नहीं होने के कारण आदित्य को डायरी नहीं दी गयी. उप प्राचार्य ने कुछ नोटिस लिखने के लिए छात्र से डायरी मांगी. उसके पास डायरी नहीं थी, इसलिए वह डायरी नहीं दे सका़ डायरी नहीं होने के कारण छात्र की पिटाई की गयी़ आवेदन में नीरज दीक्षित ने लिखा है कि आदित्य के अलावा कुछ अन्य छात्रों के साथ भी इस प्रकार की घटना घटी़ उसी कक्षा व अन्य कक्षा की लड़कियों को घुटने के बल बैठने की की सजा दी गयी थी. गुरुवार को स्कूल खुलने पर पुलिस की टीम जांच कर सच्चाई की जानकारी लेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी़
उप प्राचार्य की मंसा बच्चे को मारने की नहीं थी. गलती से बच्चे को चोट लग गयी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से हम माफी मांगते हैं. भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं होगी.
फादर टी किंडो, प्राचार्य , बिशप हार्ट मैन एकेडमी स्कूल, आरा गेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें