Advertisement
मुख्यमंत्री ने किया मंथन, कहा, आजादी के बाद पहली बार किसी पीएम का लोहरदगा दौरा, चलेगा सुदर्शन चक्र
पीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ सीएम ने की बैठक लोहरदगा/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री लोहरदगा आ रहे हैं़ लोहरदगा की जनता को उनका इंतजार है. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र चलेगा, जो असुरी शक्तियों का […]
पीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ सीएम ने की बैठक
लोहरदगा/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री लोहरदगा आ रहे हैं़ लोहरदगा की जनता को उनका इंतजार है. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र चलेगा, जो असुरी शक्तियों का समूल नाश कर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ायेगा. श्री दास बुधवार को लोहरदगा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को लोहरदगा आ सकते हैं.
पेशरार की जनता को सुकून मिला : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लातेहार का सरयू, सारंडा और लोहरदगा का पेशरार बदल चुका है. साढ़े चार साल पहले तक इन जगहों में बिजली, सड़क नहीं थी. उग्रवाद चरम पर था. यहां अब बिजली है, सड़क है और उग्रवादी गतिविधियां नहीं होती है. यह प्रधानमंत्री के प्रयास का प्रतिफल है कि पिछले साढ़े चार साल में झारखंड के 30 लाख घरों को बिजली से रोशन किया गया.
सभी चाहते हैं कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बने
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश के विकास के लिए कठोर निर्णय लिये गये. यह बात देश की जनता जानती है. उन्हें पता है कि गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया गया है. मौके पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, मनिका विधायक हरे कृष्णा सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, भूपन साहू, मुनेश्वर साहू, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष राजमोहन राम एवं अन्य उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री की कार में रखे बैग चेक करने गये अधिकारी को सुरक्षाकर्मियों ने लगायी फटकार
मुख्यमंत्री रघुवर दास लोहरदगा में भाजपाइयों की बैठक में शामिल होने हेलीकॉप्टर से समाहरणालय मैदान पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कार्यक्रम स्थल जाने के लिए कार में बैठे. उनके साथ भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल भी थे. धर्मपाल के पास एक बैग था.
कार में बैठने के बाद वहां तैनात सर्विलांस टीम के अधिकारी ने मुख्यमंत्री की कार का गेट खुलवा कर बैग चेक करने की बात कही. इतने में वहां मौजूद सीएम के सुरक्षा कर्मी दौड़ पड़े और फटकार लगाते हुए कहा कि सीएम का बैग चेक करता है. ये काम तो हेलिपैड के अंदर करना था. गाड़ी का गेट खोलवा कर मुख्यमंत्री का बैग चेक करने की हिमाकत कैसे की. सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री की कार का गेट बंद कर उन्हें कार्यक्रम स्थल ले गये. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बगले झांकने लगे.
मुख्यमंत्री आज पेशरार में करेंगे पदयात्रा
मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 अप्रैल को गुमला और लोहरदगा जायेंगे. वे 11:30 बजे गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित कसिरा प्रोजेक्ट हाइस्कूल मैदान व सिसई प्रखंड स्थित थाना मैदान में 1:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद लोहरदगा जिला स्थित पेशरार जायेंगे. पेशरार में वे तीन बजे पदयात्रा में भाग लेंगे. गौरतलब है कि 2014 से पूर्व पेशरार को नक्सलियों का गढ़ माना जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार की पहल पर पेशरार में बिजली, सड़क समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मुख्यमंत्री पदयात्रा के बाद देर शाम जमशेदपुर जायेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जमशेदपुर में होेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement