Advertisement
रांची के टाउन प्लानर पर चुनाव के बाद होगा फैसला
रांची : रांची नगर निगम के टाउन प्लानर पर अब चुनाव के बाद फैसला लिया जायेगा. नगर विकास विभाग ने घनश्याम अग्रवाल को टाउन प्लानर के पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास की सहमति के लिए भेजा गया है. पर 15 दिनों से यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास […]
रांची : रांची नगर निगम के टाउन प्लानर पर अब चुनाव के बाद फैसला लिया जायेगा. नगर विकास विभाग ने घनश्याम अग्रवाल को टाउन प्लानर के पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास की सहमति के लिए भेजा गया है. पर 15 दिनों से यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास पेंडिंग है.
घनश्याम अग्रवाल पहले भी रांची नगर निगम में टाउन प्लानर के रूप में पदस्थापित रहे थे. उसके कार्यकाल से संबंधित कई गंभीर शिकायतें सरकार से की गयी थी. इसके बाद अग्रवाल का तबादला करते हुए उनकी सेवा पथ निर्माण विभाग को लौटा दी गयी थी. पिछले दिनों पथ निर्माण विभाग ने फिर से उनकी सेवा नगर विकास को सौंप दी थी.
उसके बाद नगर विकास ने टाउन प्लानर के पद पर फिर से नियुक्त करने का प्रस्ताव तैयार किया है. सूत्र बताते हैं कि पूर्व पदस्थापन के दौरान की गयी शिकायतों की वजह से टाउन प्लानर के रूप में किसी दूसरे अफसर का भी विकल्प तलाशा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि रांची नगर निगम में फिलहाल स्थायी टाउन प्लानर नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement