13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनके एरिया : 81 हजार 593 टन कोयला निकाला गया

एक दिन में 75 हजार टन कोयला उत्पादन करने का रिकॉर्ड टूटा सीसीएल सीएमडी ने एनके एरिया की टीम को दी बधाई डकरा : 24 मार्च को एनके एरिया ने महाकोल डे के दिन कुल 81 हजार 593 टन कोयला उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. 25 मार्च की सुबह जब विगत दिनों की तीनों […]

एक दिन में 75 हजार टन कोयला उत्पादन करने का रिकॉर्ड टूटा

सीसीएल सीएमडी ने एनके एरिया की टीम को दी बधाई

डकरा : 24 मार्च को एनके एरिया ने महाकोल डे के दिन कुल 81 हजार 593 टन कोयला उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है. 25 मार्च की सुबह जब विगत दिनों की तीनों पाली का कोयला उत्पादन रिकॉर्ड देखा गया, तब लोगों को सुबह आठ बजे नये रिकॉर्ड की जानकारी मिली. इसके बाद एनके एरिया से लेकर सीसीएल मुख्यालय तक बधाइयों का तांता लग गया.

सबसे पहले महाप्रबंधक एमके राव ने यह जानकारी पुरनाडीह के कर्मियों को दी. इसके बाद उन्होंने पूरे एनके एरिया के कामगारों तक इसकी जानकारी पहुंचायी और सभी को बधाई दी. गौरतलब हो कि 44 साल के बाद 31 मार्च 2018 को एक दिन में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने का रिकॉर्ड एनके एरिया ने केके मिश्रा के नेतृत्व में बनाया था.

रविवार को केडीएच नौ हजार टन, चूरी 200 टन, डकरा छह हजार 600 टन, पुरनाडीह 47 हजार 354 टन और रोहिणी परियोजना ने 18 हजार 439 टन कोयला उत्पादन किया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्भाग्य से 23 मार्च की रात केडीएच में एक शॉवेल मशीन फंस जाने के कारण पूरी केडीएच की टीम लगभग 12 घंटे तक उसे निकालने को लेकर संघर्ष करती रही.

जिसके कारण केडीएच का उत्पादन प्रभावित हुआ. रोहिणी परियोजना को छोड़ कर केडीएच डकरा और पुरनाडीह तीनों अपने-अपने तय उत्पादन लक्ष्य को भले ही पूरा न कर सकी हो, लेकिन अगले एक सप्ताह के लिए काम का पूरा आधार तैयार कर दिया है. चूरी ने 200 टन कोयला निकाल कर महाकोल डे के दिन अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने एनके टीम को दी बधाई : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने एनके एरिया में कोयला उत्पादन में बने नये रिकॉर्ड के बाद पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एनके एरिया का भौगोलिक बनावट पूरी तरह एक परिवार के जैसा है.

वहां खदान, कार्यालय सभी आसपास हैं और लोग प्रतिदिन एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. यही पारिवारिक माहौल एनके की खासियत है. एनके एरिया के श्रमिक प्रतिनिधि, मजदूर, कर्मचारी, अधिकारी, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग एवं सबसे अधिक घर में बैठी सभी तरह के कामगारों की गृहिणियों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है.

सलाहकार समिति के सदस्य ने जीएम को दी बधाई : राकोमयू से सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य ललन प्रसाद सिंह व एनके एरिया सलाहकार समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह ने एनके एरिया में बने नये कोयला उत्पादन रिकॉर्ड के लिए जीएम एमके राव को बधाई दी है.

एनके व रजहरा को मिला कर प्रतिदिन एक लाख टन कोयला निकालना है

एनके और रजहरा एरिया के महाप्रबंधक एमके राव के नेतृत्व में दोनों एरिया की टीम को मिला कर 31 मार्च तक प्रतिदिन एक लाख टन कोयला निकालने का लक्ष्य सीसीएल ने दिया है. एमके राव की कार्यकुशलता को देखते हुए सीसीएल प्रबंधन ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है. इस संबंध में महाप्रबंधक एमके राव ने प्रभात खबर को बताया कि नयी जिम्मेवारी मिलने से और अधिक ऊर्जा महसूस कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें