Advertisement
रांची : जगन्नाथपुर थानेदार के विरुद्ध जांच शुरू, की गयी थी अनुशंसा
रांची : जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. विभागीय जांच रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर के निर्देश पर शुरू की गयी है. थानेदार के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में रिपोर्ट तैयार कर विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की अनुशंसा रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने डीआइजी से […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. विभागीय जांच रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर के निर्देश पर शुरू की गयी है.
थानेदार के खिलाफ दो अलग-अलग मामले में रिपोर्ट तैयार कर विभागीय जांच के बाद कार्रवाई की अनुशंसा रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने डीआइजी से की थी.
विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर थानेदार के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. जगन्नाथपुर थानेदार के खिलाफ एक रिपोर्ट में एसएसपी ने लिखा था कि प्रधानमंत्री के रांची आगमन के पूर्व 16 फरवरी को सभी थाना प्रभारी को नौ बजे से लेकर रात के 11 बजे तक एंटी क्राइम अभियान चलाने का निर्देश दिया था. सिटी कंट्रोल रूम से थानेदार के लिए जो चेकिंग प्वाइंट निर्धारित किया गया था, वहां पर थानेदार नहीं थे, लेकिन उन्होंने सिटी कंट्रोल रूम को गलत सूचना दी थी.
एक दूसरे मामले में थानेदार पर आरोप था कि वह नशे की हालत में पार्षद, महिला सहित अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. मामले में शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने इसकी जांच भी हटिया डीएसपी से करायी थी. जांच में थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार करने से संबंधित आरोप की पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने रिपोर्ट तैयार कर विभागीय जांच की अनुशंसा की थी. क्योंकि जगन्नाथपुर थानेदार के इस कारनामे से पुलिस की छवि भी धूमिल होने की बात सामने आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement