7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू, रांची के लोग अब करेंगे सेहत की सवारी, जानें कैसे मिलेगी साइकिल

राजधानी में 60 जगहों से पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम रविवार से राजधानी में शुरू हो गयी. मोरहाबादी मैदान से नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने मौके पर आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखायी. अपने संबोधन में श्री सिंह ने […]

राजधानी में 60 जगहों से पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू
रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम रविवार से राजधानी में शुरू हो गयी. मोरहाबादी मैदान से नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने मौके पर आयोजित साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखायी. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा : मैंने साइकिलों के इस्तेमाल की सरकारी व्यवस्था देश-विदेश के बड़े शहरों में देखी थी. उसी तर्ज पर रांची में भी यह सेवा शुरू करने की परिकल्पना की थी. इसे धरातल पर उतारने में थोड़ा समय लग गया.
उम्मीद है इस सेवा का लोग अधिक से अधिक उपयोग करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि आमतौर पर लोग सब्जी खरीदने के लिए घर से गाड़ी लेकर निकलते हैं. इन चीजों के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने पर स्वास्थ्य सही रहेगा. पर्यावरण का संरक्षण होगा. प्रदूषण स्तर में कमी आयेगी. नगर विकास मंत्री ने राजधानी रांची के लोगों से अपील की कि वे कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग जरूर करें.
साइक्लोथॉन में शामिल हुए 200 से ज्यादा लोग
साइक्लोथॉन में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लेकर लगभग पांच किमी तक साइकिल चलायी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कांके विधायक जीतू चरण राम, रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमीत कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने भी साइकिल की सवारी की. साइक्लोथॉन के बाद लकी ड्राॅ के निकाल कर 10 प्रतिभागियों को मेडल दिया गया. उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने लकी ड्राॅ के विजेताओं को सम्मानित किया.
नौ मार्च तक एक घंटे नि:शुल्क होगी साइकिल सवारी
पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम रांची में दो फेजों में शुरू की जायेगी. पहले फेज में रविवार से 600 साइकिलों से 60 स्टेशनों को एक्टिव कर दिया गया. नौ मार्च तक लोग नि:शुल्क साइकिल सेवा का लाभ ले सकते हैं.
एक घंटे तक साइकिलों के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. उसके बाद पांच रुपये प्रति घंटे की दर से शुल्क देय होगा. 10 मार्च से सेवा शुल्क के साथ उपयोग किया जा सकेगा. अगर कोई भी व्यक्ति साइकिल के साथ छेड़छाड़ करने या चालू रूट से इधर-उधर जाकर ज्यादा देर तक साइकिल रखेगा, तो उस पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा. समय से हिसाब से जुर्माना वसूला जायेगा. साइकिल निर्धारित स्टेशन पर पहुंचा कर लॉक करना सुनिश्चित करें.
चार्टर्ड बाइक ऐप से ही मिलेगी साइकिल
साइकिल शेयरिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर से चार्टर्ड बाइक ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप शुरू कर दिया गया है. एेप डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट इसमें लिंक कराना होगा. सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके तहत 30 रुपये में एक दिन, 200 में दो माह व एक हजार देकर एक साल के लिए निबंधन कराया जा सकता है.
एक बार निबंधन हो जाने के बाद आधा घंटे केलिए लोग नि:शुल्क चला सकते हैं साइकिल
एक बार निबंधन हो जाने के बाद आधा घंटे के लिए लोग साइकिल को नि:शुल्क चला सकते हैं. आधे घंटे के बाद साइकिल चालक को पांच रुपये चार्ज किया जायेगा. एक घंटे के बाद इसकी दर 10 रुपये हो जायेगी. वहीं, दो घंटे तक साइकिल अपने पास रखने पर 15 रुपये चार्ज देना होगा.
मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर उसकी सहायता से रांची में साइकिल शेयरिंग की सदस्यता और किराये पर साइकिल ली जा सकेगी. ऐप में बारकोड होगा. बारकोड का मिलान करने के बाद ही साइकिल का लॉक खुलेगा. कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड कर सकता है. ऐप में वॉयलेट भी है. इसी से सदस्यता ली जा सकती है. साइकिल का शुल्क भी ऐप के माध्यम से ही दिया जा सकेगा.
हर स्टेशन पर रखा गया है एक वॉलेंटियर
राजधानी में 60 साइकिल स्टेशनों को शुरू किया गया है. इन साइकिल स्टेशनों पर जाकर लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से साइकिलों की सवारी कर सकते हैं. इन स्टेशनों पर एक-एक वालेंटियर भी रखे गये हैं. वालेंटियर साइकिल लेने वालों को गाइड करेंगे.
अभी इन साइकिल स्टेशनों पर मिलेगी साइकिल
बिग बाजार चांदनी चौक, सीएमपीडीआइ, रिलायंस मार्ट कांके रोड, जवाहर नगर पार्क, आइएमएस मोरहाबादी, रांची कॉलेज, मोरहाबादी पीडब्लूडी, चिल्ड्रेन पार्क मोरहाबादी, मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम, टीआरआइ, भास्कर कॉम्प्लेक्स, करमटोली चौक, एसएन यादव रोड, डिप्टीपाड़ा रोड, जेल मोड़, पुलिस हाउसिंग, टॉपलिंक टोयटा, रांची वीमेंस कॉलेज, जीएंडएच हाइ स्कूल, प्लाजा चौक, वुडलैंड शोरूम, रोहिणी टॉवर, मॉल डे कोर लालपुर चौक, बिरसा स्मृति पार्क, कोकर बिजली ऑफिस, क्राॅसवर्ड सरकुलर रोड, डंडराटोली एसबीआइ एटीएम के पास, एसआरएस सिनेमा, साइंस सिटी पुरुलिया रोड, संत जॉन्स स्कूल, उर्दू स्कूल, विक्रांत चौक, संत बरनबास अस्पताल, बहूबाजार चौक, केएफसी मुंडा चौक, अंगीठी रेस्तरां क्लब रोड, बिग बाजार मेन रोड, रोस्पा टॉपर, चर्च कॉम्प्लेक्स , एकरा मस्जिद, अंजुमन प्लाजा, हनुमान मंदिर मेन रोड, नागरमल मोदी सेवा सदन, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, रांची विश्वविद्यालय, वेंडर मार्केट, रांची नगर निगम, कचहरी चौक, रेडियम रोड, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड, जज कॉलोनी, आइआइएम रांची, निगम पार्क, मछली घर, नक्षत्र वन व आरआरडीए कॉम्प्लेक्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें