Advertisement
चान्हो : खड़े ट्रक से टकरायी कार, पांच घायल
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कार सवार चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर बढ़ैया के निकट मंगलवार को एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना में कार में सवार दो युवतियां समेत पांच लोग घायल हो गये. इनमें जसिंता खलखो (17 वर्ष), जीवंती खलखो (16 वर्ष), सुरेश उरांव (24 वर्ष), […]
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कार सवार
चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर बढ़ैया के निकट मंगलवार को एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना में कार में सवार दो युवतियां समेत पांच लोग घायल हो गये. इनमें जसिंता खलखो (17 वर्ष), जीवंती खलखो (16 वर्ष), सुरेश उरांव (24 वर्ष), सुमन उरांव (22 वर्ष) व शैलेश उरांव (23 वर्ष) शामिल हैं. जसिंता खलखो, सुमन उरांव व शैलेश उरांव को गंभीर चोट आयी है. इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है. बताया जा रहा है कि सभी घायल चान्हो के चलियो सिटी गांव के रहनेवाले हैं व कार (जेएच01बीजे-9037) से शादी समारोह में शामिल होने मसमानो जा रहे थे. तेज गति के कारण कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद काफी मशक्कत कर लोगों घायलों को कार से बाहर निकाला. इस बीच कार चालक वहां से फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement