रांची : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो मार्च के प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, सह प्रभारी व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उमंग सिंघार शनिवार की शाम रांची पहुंचे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभारी ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि संगठन के जनसंपर्क अभियान के तहत महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें राहुल गांधी के आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति बनायी जायेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, जिला कांग्रेस, मोर्चा संगठन, विभाग को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जायेगी.
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के नेतृत्व में मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, विभाग प्रभारी रवींद्र सिंह, ज्योति सिंह मारु, सुलतान अहमद, राजीव रंजन प्रसाद, कुमार गौरव, अनूप सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव ,अभिलाष साहू, परवेज आलम, जयशंकर पाठक समेत कई नेताओं ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रभारी व सह प्रभारी का स्वागत किया.