रांची: राजधानी में ही एक ऐसा भी इलाका है, जो पूरी तरह पॉलिथीन फ्री जोन है. यहां पॉलिथीन लेकर आना, जाना और इसका इस्तेमाल करना मना है. शुरुआत में तो यहां रहनेवाले लोगों को परेशानी हुई, लेकिन अब लोगों ने भी इसे स्वीकार कर लिया. इसका असर उस क्षेत्र में भी दिखता है. यह इलाका है दीपाटोली स्थित आर्मी का कैंटोनमेंट एरिया.
यहां कहीं भी पॉलिथीन नहीं दिखता. पॉलिथीन लेकर छावनी परिसर में घुसना मना है. पूरे परिसर को हरा-भरा रखने के लिए सेना का हर शख्स मुस्तैद रहता है. छावनी परिसर में दो स्कूल भी हैं. यहां के बच्चों को भी पॉलिथीन लेकर जाने की मनाही होती है. छावनी परिसर से ही सुगनू बस्ती के लोगों को आना-जाना है. ग्रामीण सेना के इस कायदे-कानून का पूरी तरह से पालन करते हैं.
वे भी पॉलिथीन लेकर कैंपस में नहीं प्रवेश करने को सहर्ष स्वीकार करते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि यह अनुशासन भी सिखाता है. स्वअनुशासन का एक तरीका भी है. ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआत में इसे लेकर गुस्सा भी आता था, लेकिन जब से पॉलिथीन के दुष्प्रभावों का पता चला है, उन्हें भी यह पाबंदी अच्छी लग रही है.