21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, सौंपी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हजारीबाग में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे़ इसके मद्देनजर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हजारीबाग में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे़ इसके मद्देनजर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया गया. विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी भी दी गयी.
समीक्षा बैठक के पूर्व मुख्य सचिव हजारीबाग गये थे. वहां प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए बने सभा स्थल का जायजा लिया. यहां पर अफसरों को अन्य तैयारी के संबंध में भी निर्देश दिया. उनके साथ गृह विभाग के प्रधान सचिव व पुलिस महानिदेशक भी हजारीबाग गये थे. मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास की सूची भी अफसरों से ली.
उदघाटन व शिलान्यास को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा, एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी और विदाई, कारकेड की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, हेलीपैड आदि पर विभागीय सचिवों से व्यापक चर्चा की और जिम्मेदारी सौंपी.
रांची : सभी संवेदनशील बूथों पर कम से कम तीन बार करें बैठक : उपायुक्त
रांची : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मास्टर ट्रेनरों एवं बूथ लेवल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त राय महिमापत रे कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट का रोल अहम है.
सभी वीपीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत हों और इसके बेसिक फंक्शन की पूरी जानकारी ले लें. उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों पर मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए कम से कम तीन बार बैठक की जाये. साथ ही उन्होंने 31 एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी पर ध्यान देने की बात कही. उपायुक्त ने खासकर रैंप की व्यवस्था, चलायमान शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर और साइन एज और इसके जियो टैग फोटो होने पर जोर दिया.
मतदाता मित्र होगा नया कॉन्सेप्ट
उपायुक्त राय महिमापत रे कहा कि इस बार हम एक नये कॉन्सेप्ट की शुरुआत कर रहे हैं. हर एक बूथ पर एक मतदाता मित्र होगा, जो सरकार से जुड़ा न हो. मतदाता मित्र को वीवीपैट की जानकारी दी जायेगी. ये सुनिश्चित किया जायेगा कि मतदाता मित्र दिव्यांग वोटरों को लाने और मतदाता जागरूकता का काम भी कर सकें. मतदाता मित्र किसे बनाया जायेगा, सेक्टर मजिस्ट्रेट इसकी जानकारी दे सकते हैं.
बदले गये भवनों की मांगी गयी जानकारी
उपायुक्त ने कहा कि कई स्कूल बंद हुए हैं. ऐसी स्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट ये सुनिश्चित करें कि कौन-कौन से भवन बंद हुए हैं. इसके लिए 15 मार्च तक का समय है. 21 मार्च तक शिफ्ट किये गये भवनों की विस्तृत जानकारी दे दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि बूथ लेवल पर प्रबुद्ध लोगों की सूची बनायें. जिसमें ग्राम प्रधान, मुखिया, चिकित्सक, अध्यापक हो सकते हैं.
इन्हें वीआइपी लिस्ट में शामिल करें. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित करनेवाले व्यक्ति, समूह और टोले को चिह्नित कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें. खासकर सोशल मीडिया के कास्ट ग्रुप और धार्मिक ग्रुप पर ध्यान दिये जायें. मौके पर आइटीडीए निदेशक अवधेश कुमार पांडे, डीआरडीए निदेशक संगीता लाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel