19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प बंगाल सरकार के विरोध में भूतपूर्व सैनिकों ने निकाला मशाल जुलूस

रांची : पश्चिम बंगाल सरकार के रवैये के विरोध में भूतपूर्व सैनिक राष्ट्र रक्षक चौकीदार संघ ने झारखंड वार मेमोरियल से लेकर बूटी मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में भूतपूर्व सैनिकों के साथ कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष कर्नल एलजे देव ने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले में […]

रांची : पश्चिम बंगाल सरकार के रवैये के विरोध में भूतपूर्व सैनिक राष्ट्र रक्षक चौकीदार संघ ने झारखंड वार मेमोरियल से लेकर बूटी मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में भूतपूर्व सैनिकों के साथ कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष कर्नल एलजे देव ने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआइ कार्रवाई पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारत के संघीय ढांचे के विरुद्ध की गयी असंवैधानिक कार्रवाई की संघ निंदा करता है.
कर्नल देव ने कहा कि हम सैनिक पूरा जीवन देश की रक्षा में लगा कर सेवानिवृत हुए हैं. देश के संविधान एवं नेताआें दोनों पर फौजी असीम विश्वास रखते है़ं दु:ख तब होता है जब देश के कुछ स्वार्थी नेता सत्ता पर काबिज रहने के लिए संविधान व प्रजातंत्र का गला घोंट रहे हैं.
मशाल जुलूस में मुख्य रूप से कैप्टन त्रिपाठी, कर्नल नीलांबर, सूबेदार ठाकुर, दिलीप सोनी, अजमेर अंसारी, प्रेम महतो, लाल जय किशोर नाथ शाहदेव सहित कई भूतपूर्व सैनिक व लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें