17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटोओ को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस पहुंची रांची

वर्ष 2013 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई के दौरान निर्गत हुआ है वारंट रांची : रांची के डीटीओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस सोमवार को रांची पहुंची. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट निर्गत हुआ है. मामला छह साल पुराना है. वर्ष 2013 में दिल्ली के पंजाबी […]

वर्ष 2013 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई के दौरान निर्गत हुआ है वारंट
रांची : रांची के डीटीओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस सोमवार को रांची पहुंची. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट निर्गत हुआ है.
मामला छह साल पुराना है. वर्ष 2013 में दिल्ली के पंजाबी बाग थाना में क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मामले में पंजाबी बाग थाना में कांड संख्या-326/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. अभी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में इस मामले में पवित्र बनाम परवेज का केस चल रहा है़
जिस गाड़ी के धक्के से उस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसके चालक का लाइसेंस रांची का बना हुआ था. वह लाइसेंस असली है या नकली, उसका वेरिफिकेशन किया जाना था. इस मामले में लाइसेंस वेरिफिकेशन के लिए डीटोओ रांची को सम्मन जारी किया गया था. लेकिन डीटीओ ने इसका कोई जवाब कोर्ट को नहीं दिया. तब कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया़ इसी गिरफ्तारी वारंट का तामिला कराने दिल्ली पुलिस रांची पहुंची थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें