Advertisement
रातू : विषाक्त भोजन खाने से चार छात्र बीमार, रिम्स रेफर
रातू : थाना क्षेत्र के रानी बगीचा ब्लॉक रोड में स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में रविवार की रात विषाक्त भोजन खाने से कई छात्र बीमार हो गये. बीमार कुछ छात्रों को रात के तीन बजे रातू सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. जानकारी के अनुसार […]
रातू : थाना क्षेत्र के रानी बगीचा ब्लॉक रोड में स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में रविवार की रात विषाक्त भोजन खाने से कई छात्र बीमार हो गये.
बीमार कुछ छात्रों को रात के तीन बजे रातू सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग आठ बजे सभी छात्र खाना खाकर सोने चले गये. रात्रि 2.30 बजे के करीब अचानक छात्रों में बेचैनी होने लगी.
रात तीन बजे कई छात्र अचानक उल्टी करने लगे. रिम्स में दीपक कुमार ठाकुर (22), गौतम बाग (26), श्याम सुंदर मंगल (23), सनातन मंगल (22) को भर्ती कराया गया. रिम्स में दो छात्रों को स्लाइन चढ़ा कर छुट्टी दे दी गयी. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में करीब 72 छात्र हैं. रात्रि में चावल, दाल, रोटी व आलू-पत्तागोभी की सब्जी खाने में मिला था.
कौशल विकास के रोबिन मिश्रा ने बताया कि खाना शौर्या इंफ्रावेंचर के निशित चोपड़ा मेस से झा जी खाना लाये थे. केंद्र के शिक्षक भी वही खाना खाये थे, पर किसी की तबीयत नहीं बिगड़ी. चूक किस स्तर से हुई है, इसका पता लगाया जायेगा और इसे सुधारा जायेगा. आज से ही केंद्र में ही मेस का संचालन आरंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement