रिम्स में न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम को लागू करने की तैयारी
राजीव पांडेय, रांची
राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स के जांच घर को अत्याधुनिक बनाने की तैयारी चल रही है. ब्लड जांच करने वाले सभी सेंटर को न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम (पीटीएस) से जोड़ा जायेगा. सिस्टम लागू हो जाने के बाद ब्लड सैंपल को जांच घर पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की जरूरत नहीं पड़ेगी. जांच रिपोर्ट ट्यूब के माध्यम से जांच घर में पहुंच जायेगी.
जांच के बाद वार्ड में कंप्यूटर के माध्यम से रिपोर्ट पहुंच जायेगी. इस सिस्टम को लागू करने के लिए दो एजेंसी ही पूरे देश में काम करती है. रिम्स प्रबंधन ने एजेंसी से प्रस्ताव तैयार कर देने को कहा है. प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा.
दक्षिण भारत के कई अस्पतालों में लागू है यह सिस्टम
न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम को वेल्लोर में 2005 में लागू किया गया. वर्तमान में यह सिस्टम दक्षिण भारत के कई अस्पतालों में लागू है.