रांची: बीएसएनएल ने रिम्स प्रबंधन को दस लाख रुपये का मोबाइल बिल भेजा है. ये बिल चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किये गये एक महीने के मोबाइल फोन का है.
मोबाइल का बिल निर्धारित किये गये रकम से बहुत ज्यादा है. बीएसएनएल ने एक कनेक्शन पर किराया के रूप में 109 रुपये ही लेने का वादा किया था. इसी आधार पर करीब 315 कनेक्शन चिकित्सक एवं कर्मचारियों के लिये गये. इस कनेक्शन पर चिकित्सक एवं कर्मचारी अपने सहयोगी से एक ही नेटवर्क पर बात कर सकते हैं. इस अनुबंध के आधार पर रिम्स को हर माह सिर्फ 35 हजार रुपये ही देना था. अब जब ज्यादा बिल आ गया है तो रिम्स प्रबंधन ने बीएसएनएल से बिल सही कर भेजने का आग्रह किया है.
सिर्फ निदेशक को है छूट: बीएसएनएल द्वारा दिये गये मोबाइल कनेक्शन से सिर्फ निदेशक को अपने नेटवर्क के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की छूट दी गयी थी. निदेशक जरूरत के हिसाब से अन्य नेटवर्क पर बात कर सकते हैं. इसके लिए रिम्स प्रबंधन को अलग से पैसा देना है.
बीएसएनएल ने बहुत ज्यादा का बिल भेजा है. जिस आधार पर कनेक्शन लिया गया था , यह उससे अधिक है. बीएसएनएल को सही बिल भेजने के लिए कहा गया है.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स