7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नौवीं बार 91 बसें चलवाने का टेंडर निकालेगा नगर निगम

रांची : रांची नगर निगम ने अपनी सभी 91 सिटी बसों के परिचालन का खाका तैयार कर लिया है. जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. इससे पहले 66 बसों के परिचालन के लिए आठ बार टेंडर निकाला जा चुका है, लेकिन किसी ऑपरेटर ने रुचि नहीं ली. नगर निगम के पास कुल 91 सिटी […]

रांची : रांची नगर निगम ने अपनी सभी 91 सिटी बसों के परिचालन का खाका तैयार कर लिया है. जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. इससे पहले 66 बसों के परिचालन के लिए आठ बार टेंडर निकाला जा चुका है, लेकिन किसी ऑपरेटर ने रुचि नहीं ली.
नगर निगम के पास कुल 91 सिटी बसों हैं. इनमें से 66 बसें साल भर से बकरी बाजार स्थित स्टोर में खड़ी- खड़ी जंग खा रही हैं. शेष 25 सिटी बसों का परिचालन ऑपरेटर किशोर मंत्री करा रहे हैं. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि किशोर मंत्री द्वारा चलवायी जा रही बसों को प्राइम रूट मिला है, इसलिए शेष 66 बसें चलाने के लिए कोई ऑपरेटर आगे नहीं आ रहा था. इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने किशोर मंत्री से सभी 25 बसें वापस ले लेगा. उसके बाद सभी 91 सिटी बसों के परिचालन के लिए एक साथ टेंडर निकाला जायेगा.
शहर की सभी सड़कों को कवर करेंगी सिटी बसें : कोशिश की जा रही है कि जनवरी में टेंडर फाइनल करा कर फरवरी तक सभी 91 बसों को सड़कों पर उतार दिया जाये. वहीं, सिटी बसों को शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाने के लिए अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद के निर्देश पर प्लान तैयार किया जा रहा है. फिलहाल जोबसें चल रही हैं, उनका रूट किशोरी यादव चौक से वाया कचहरी, लालपुर, कांटाटोली होते हुए बिरसा चौक तक है.
60 लाख रुपये के राजस्व का हो चुका है नुकसान : सिटी बस के परिचालन से रांची नगर निगम को प्रति बस प्रतिदिन 251 रुपये की आमदनी होती है. फिलहाल 66 बसें यूं ही बकरी बाजार में साल भर से खड़ी हैं. आकलन करें, तो पाते हैं कि इस एक साल में रांची नगर निगम को 60 लाख रुपये से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हो चुका है.
अगलगी में जल गयी थी तीन सिटी बसें : दिसंबर 2018 में बकरी बाजार स्टोर में खड़ी सिटी बसों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी. इसमें तीन बसें क्षतिग्रस्त हो गयी थीं. इन बसों के लिए नगर निगम ने इंश्योरेंस क्लेम किया है. अधिकारियों का कहना है कि मामूली खर्च में इन बसों को दोबारा चलने लायक बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें