17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आउटसोर्सिंग के कारण बढ़ रहे हैं फ्रॉड के मामले

रांची : बैंकों में अधिकारियों व कर्मचारियों को कोर बैंकिंग करने दिया जाये. कभी म्यूचुअल फंड, तो कभी इंश्योरेंस की बिक्री करने का दबाव डाला जाता है. इससे काम प्रभावित होता है. बैंकों में आउटसोर्सिंग के कारण फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. यह बातें अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ, झारखंड के सचिव प्रशांत शांडिल्य […]

रांची : बैंकों में अधिकारियों व कर्मचारियों को कोर बैंकिंग करने दिया जाये. कभी म्यूचुअल फंड, तो कभी इंश्योरेंस की बिक्री करने का दबाव डाला जाता है.
इससे काम प्रभावित होता है. बैंकों में आउटसोर्सिंग के कारण फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. यह बातें अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ, झारखंड के सचिव प्रशांत शांडिल्य ने बुधवार को होटल प्रताप रेसीडेंसी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के डाटा का प्रयोग कहां-कहां किस रूप में किया जा रहा है, यह पता नहीं चल पाता है. यही नहीं, उत्पादों की बिक्री के दौरान काफी मिस सेलिंग किये जा रहे हैं. इससे बैंक का भी नाम बदनाम होता है.
बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल कल : अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर 21 दिसंबर को झारखंड सहित पूरे देश में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का अाह्वान किया है. हड़ताल में झारखंड के लगभग 20,000 अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे. इसमें ग्रामीण व सहकारी बैंक भी शामिल रहेंगे.
इस दौरान कोई भी काम नहीं होगा. संघ के अध्यक्ष सुनील लकड़ा ने कहा कि हमारी मांगों में स्केल-1 से लेकर स्केल-7 तक के सभी अधिकारियों को केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों के समान वेतन, चार्टर ऑफ डिमांड के अनुरूप वेतन समझौता, सप्ताह में पांच दिनों का कार्यदिवस, पारिवारिक पेंशन एवं पेंशन का अपडेशन, तृतीय पक्ष के उत्पादों की गलत बिक्री पर रोक, नयी पेंशन नीति को रद्द करते हुए पुरानी पेंशन नीति को लागू करना आदि शामिल है. संवाददाता सम्मेलन में उपाध्यक्ष प्रकाश उरांव, धनंजय कश्यप, राजन कुजूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें