19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मल्टी स्टोरेज पार्किंग को छोड़ कहीं और खड़ी की निजी एंबुलेंस या बाइक, तो लगेगा जुर्माना

रिम्स निदेशक ने पुलिस-प्रशासन के साथ की बैठक, लिया गया फैसला रांची : रिम्स परिसर में इधर-उधर खड़ी होनेवाली निजी एंबुलेंस और बाइक को मल्टी स्टोरेज पार्किंग में ही खड़ा करना होगा. इन वाहनों की पार्किंग के एवज में रिम्स प्रबंधन न्यूनतम पार्किंग शुल्क लेगा. यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जायेगी. रिम्स निदेशक डॉ […]

रिम्स निदेशक ने पुलिस-प्रशासन के साथ की बैठक, लिया गया फैसला
रांची : रिम्स परिसर में इधर-उधर खड़ी होनेवाली निजी एंबुलेंस और बाइक को मल्टी स्टोरेज पार्किंग में ही खड़ा करना होगा. इन वाहनों की पार्किंग के एवज में रिम्स प्रबंधन न्यूनतम पार्किंग शुल्क लेगा. यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जायेगी. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बरियातू पुलिस, डिप्टी एसपी और डीडीए के साथ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
रिम्स निदेशक ने स्पष्ट किया कि इमरजेंसी के सामने निजी एंबुलेंस और बाइक लगाने के कारण अनावश्यक जाम लगा रहता है.सीनियर और जूनियर डॉक्टरों को वाहन लगाने में परेशानी होती है. ऐसे में मल्टी स्टोरेज पार्किंग में ही वाहन लगाये जायें. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि निजी एंबुलेंस के सड़क पर लगाने से जाम की स्थिति बन जाती है, इसलिए रिम्स प्रबंधन अपने मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन लगाने की अनुमति दे. निदेशक ने कहा कि मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन लगाने पर निजी एंबुलेंस व बाइक मालिक से पार्किंग शुल्क देना होगा. शीघ्र ही यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
सीनियर व जूनियर डॉक्टरों के लिए चिह्नित होगी पार्किंग : रिम्स निदेशक ने कहा कि अस्पताल के सीनियर और जूनियर डॉक्टर मल्टी स्टोरेज पार्किंग में वाहन नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि यह काफी दूर हो जाता है. ऐसे में उनके वाहनों की पार्किंग के लिए अस्पताल परिसर में ही एक स्थल चिह्नित किया जायेगा. डॉक्टरों के वाहनों के लिए विशेष प्रकार का स्टिकर जारी किया जायेगा. जिस वाहन में रिम्स का स्टिकर लगा होगा, वह उक्त चिह्नित स्थल पर ही खड़े होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें