Advertisement
रांची: रिम्स से रेलवे स्टेशन के बीच सिटी बस सेवा शुरू, विरोध में उतरे ऑटो चालक
दूरदराज से इलाज के लिए रांची आनेवाले लोगों को होगी सहूलियत रांची: रांची नगर निगम ने रिम्स से रांची रेलवे स्टेशन के बीच सिटी बस सेवा बुधवार से शुरू की. बस दिन के 11 बजे रिम्स से रवाना हुई और 11:30 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. पहले ही दिन रेलवे स्टेशन के ऑटो चालकों ने […]
दूरदराज से इलाज के लिए रांची आनेवाले लोगों को होगी सहूलियत
रांची: रांची नगर निगम ने रिम्स से रांची रेलवे स्टेशन के बीच सिटी बस सेवा बुधवार से शुरू की. बस दिन के 11 बजे रिम्स से रवाना हुई और 11:30 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. पहले ही दिन रेलवे स्टेशन के ऑटो चालकों ने इस सेवा का जबर्दस्त विरोध किया. ऑटो चालकों कहना था कि नगर निगम की इस सेवा से उनके पेट पर लात पड़ेगी. ऐसे में वे किसी भी हाल में रेलवे स्टेशन से सिटी बस नहीं चलाने देंगे.
ऑटो चालकों के विरोध की सूचना पर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां टीम ने ऑटो चालकों को चेतावनी दीकि जो भी ऑटो चालक सिटी बस सेवा का विरोध करेगा, उसका परमिट रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही उस पर एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी. नगर निगम के टीम के कड़े रुख को देख कर ऑटो चालक शांत हो गये.
रोज सुबह रेलवे स्टेशन से खुलेगी बस
इस नयी सेवा के तहत दो सिटी बसें प्रतिदिन इस रूट पर चलेंगी. सुबह में एक बस रिम्स से खुलेगी, जबकि दूसरी बस रेलवे स्टेशन से खुलेगी. बसों के आवागमन का रास्ता रिम्स से बूटी मोड़, कोकर चौक, कांटाटोली होते हुए रेलवे स्टेशन के लिए निर्धारित किया गया है.
10 रुपये होगा रिम्स तक का किराया
रांची रेलवे स्टेशन से चलनेवाले ऑटो चालक गांव-देहात आनेवाले लोगों से रिम्स तक जाने के लिए 30 से 40 रुपये किराया वसूलते हैं. वहीं, नगर निगम की सिटी बस का किराया केवल 10 रुपये रखा गया है. कांटाटोली तक आनेवाले से केवल पांच रुपये किराया ही वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement