13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहीद संकल्प शुक्ला का शहादत दिवस मना

रांची : मोरहाबादी स्थित संकल्प वाटिका में बुधवार को शहीद संकल्प कुमार शुक्ला का चौथा शहादत दिवस मनाया गया़ झारखंड राज्य खादी बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, जवान व आम लोगों ने शिरकत की़ बुधवार की सुबह से ही संकल्प वाटिका में कार्यक्रम चल रहा था़ शहीद संकल्प की मां सुषमा […]

रांची : मोरहाबादी स्थित संकल्प वाटिका में बुधवार को शहीद संकल्प कुमार शुक्ला का चौथा शहादत दिवस मनाया गया़ झारखंड राज्य खादी बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, जवान व आम लोगों ने शिरकत की़
बुधवार की सुबह से ही संकल्प वाटिका में कार्यक्रम चल रहा था़ शहीद संकल्प की मां सुषमा शुक्ला व पिता शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया़ शहीद संकल्प की पत्नी प्रिया संकल्प शुक्ला व उनके दोनों बच्चे सारा संकल्प व मन्ना संकल्प यूके सरकार द्वारा मिली स्कॉलरशिप के कारण इंग्लैंड में है़ं शहीद की बहन मेधा दीक्षित शुक्ला भी कार्यक्रम में मौजूद थीं. शहीद संकल्प का आवास रांची के बूटी मोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी में है़
देशभक्ति गीत पेश किया गया : कार्यक्रम में सेना के बैंड और चुमकी रॉय एंड पार्टी ने भजन व देशभक्ति गीत पेश कर वहां उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया.
चुमकी रॉय ने रघुपति राघव राजा राम…, सरफरोशी की तमन्ना…, ऐ मेरे वतन के लोगों…जैसे भक्ति गीत पेश कर लोगों को देश भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया़ संकल्प वाटिका में शहीद संकल्प शुक्ला के साथ झारखंड के अमर शहीद शक्ति सिंह, प्रमोद कुमार और अलबर्ट एक्का का भी कट आउट लगाया गया था़ शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्लोगन भी लिखा.
मोमबत्ती व दीप जला कर दी गयी श्रद्धांजलि : कार्यक्रम के अंत में शहीद संकल्प शुक्ला की प्रतिमा के सामने सेना के अधिकारी, जवान व आम लोगों ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी़
इस दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने दीप जला कर श्रद्धांजलि दी़ कार्यक्रम में 17 कोर्प्स हेडक्वार्टर के मेजर जेनरल प्रकाश चंद्रा (ब्रिग्रेडियर चीफ ऑफ स्टाफ हेडक्वार्टर 17 कोर्प्स) व उनकी पत्नी स्मिता चंद्र, ब्रिगेडियर अजीत सिंह गहलोत, ब्रिगेडियर आकाश कौशिक, ब्रिगेडियर नटराजन, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, सीइओ दीपांकर पांंडा, डिप्टी सीइओ राखाल चंद्र बेसरा, सुमन पाठक, कंवलजीत सिंह संटी, एसडी सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सह सचिव राम बांगर, संजय जायसवाल, शहीद संकल्प के कॉलेज के मित्र अनीश गुप्ता, अमलान पालित, झारखंड वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन दुबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें