Advertisement
रांची : रैंप वॉक में विभिन्न राज्यों के परिधान में नजर आये विद्यार्थी
गोस्सनर कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर कक्षा युवा महोत्सव ‘सारंग’ का समापन रांची : गोस्सनर कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर कक्षा युवा महोत्सव ‘सारंग’ का समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रमों की शुरुआत ओपेन स्टेज में हुए कार्यक्रमों से हुई, जिसमें जितेंद्र कुमार ने कुमार सानू की आवाज में कई गीत प्रस्तुत किये. पूजा व साथियों […]
गोस्सनर कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर कक्षा युवा महोत्सव ‘सारंग’ का समापन
रांची : गोस्सनर कॉलेज में तीन दिवसीय अंतर कक्षा युवा महोत्सव ‘सारंग’ का समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रमों की शुरुआत ओपेन स्टेज में हुए कार्यक्रमों से हुई, जिसमें जितेंद्र कुमार ने कुमार सानू की आवाज में कई गीत प्रस्तुत किये. पूजा व साथियों ने अपने अभिनय से कॉलेज जीवन के विविध आयाम प्रस्तुत किये़ प्रीति व सैम ने ‘तू ही ये मुझको बता दे चाहूं या न…’ गीत पेश कर खूब तालियां बटोरी. वहीं, रैंप वॉक में विभिन्न राज्यों के परिधानों की इंद्रधनुषी छटा नजर आयी. मो आसिफ के मनमोहक गीत ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
कार्यक्रम का संचालन राशि, पायल, धीरज, अतीत व अनुज ने किया. इस अवसर पर प्रो इंचार्ज डॉ ईआर टुडू, बर्सर डॉ रॉयल डांग, प्रो विश्वनाथ प्रसाद, डॉ प्रसन्न कुमार डेविड, डॉ वीके मिश्रा, डॉ नीरजा ओझा, डॉ नीलिमा सिन्हा, प्रो आशा रानी, प्रो वर्षा शालिनी , डॉ अनिता अंजू खेस, प्रो डिंपल डायना, प्रो आशीष देमता, प्रो आइजक कंडुलना, डॉ प्रो श्यामलेश कुमार, डॉ मीना तिर्की, डॉ अनीमा हांसदा, डॉ ईवा मार्ग्रेट, प्रो एसएन केशरी, प्रो मृदुला खेस, प्रो ऋतु राज, प्रो गोल्डेन बिलुंग, डॉ एके लाल, प्रो रश्मि, प्रो होली अर्चना, प्रो अनुराग, प्रो सीमा टेटे, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ हाराधन कोइरी, प्रो सुषमा, प्रो अदिति, डॉ दिलीप साहू, प्रो नासिर आदि मौजूद थे़
क्विज: प्रथम अंजलि व ग्रुप, द्वितीय प्रीतम कुमार व ग्रुप, तृतीय अतुल कुमार व ग्रुप
एलोक्यूशन, हिंदी: प्रथम ओकोली सोरेंग, द्वितीय प्रियंका कुमारी, तृतीय मो फैजल
एलोक्यूशन, अंग्रेजी: प्रथम ख्याति, द्वितीय आस्था छेत्री
वाद- विवाद हिंदी: प्रथम अनमोल बर्णवाल, द्वितीय संतोष भारती, तृतीय मो आमिर अली
वाद- विवाद अंग्रेजी : प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय मो आमिर अली, तृतीय अक्षय तिवारी
ऑन द स्पॉट पेंटिंग: प्रथम पॉलमी कुमारी, द्वितीय अंजलि कुमारी, तृतीय बलदेव उरांव व वी हैदर
कोलाज: प्रथम प्रतिभा बिरुवा, द्वितीय जयश्री पूर्ति
पोस्टर मेकिंग : प्रथम वॉयलेंट किस्कू, द्वितीय शिवराम कुमार व तृतीय अंशु कच्छप
कार्टूनिंग : मौमिता (बीकॉम सेम 2)
रंगोली : प्रथम प्रियंका, द्वितीय शांति, तृतीय सोनाली
क्ले मॉडलिंग: प्रथम पुष्पा कुमारी, द्वितीय हर्ष उरांव
इंस्टालेशन: प्रथम सुमन होरो एंड ग्रुप, प्रकाश सिंह एंड ग्रुप
मेहंदी: प्रथम सिमरन कुमारी, द्वितीय जागृति कुमारी, तृतीय तनिमा डे
स्पॉट फोटोग्राफी: प्रथम बलदेव उरांव, द्वितीय सौरभ छेत्री, तृतीय संदीप कुमार
क्लासिकल वोकल (एकल): प्रथम रंजीता, द्वितीय विराज
क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल: प्रथम दिनकर आनंद, द्वितीय अनुराग
क्लासिकल इंस्टूमेंटल (नॉन परक्यूशन ): प्रथम शिंपी कुमारी गुप्ता
लाइट वोकल (इंडियन): प्रथम अश्विन आकाश, द्वितीय विशाल दांगी व जितेंद्र कुमार, तृतीय महिमा सिंह
वेस्टर्न वोकल, सोलो: प्रथम आदिति
स्किट : प्रथम अंकित कुमार एंड ग्रुप, द्वितीय दस्तक एंड ग्रुप, तृतीय पूजा एंड ग्रुप
माइम: प्रथम साइलेंट ग्रुप, द्वितीय दस्तक ग्रुप, तृतीय गोलू एंड ग्रुप
शास्त्रीय नृत्य: प्रथम श्रद्धा श्रेया, द्वितीय नम्रता प्रीत, तृतीय सोनिया
आदिवासी नृत्य/लोकनृत्य: प्रथम हो आदिवासी नृत्य, द्वितीय कश्मीरी नृत्य, तृतीय राजस्थानी नृत्य
फेस पेंटिंग : प्रथम श्वेता मुर्मू
टी- शर्ट पेंटिंग : प्रथम आकृति पुष्प, द्वितीय शीतल शबनम कुजूर
ओवर ऑल इंटरटेनमेंट अवार्ड : मो आसिफ अहमद (मास कॉम)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement