Advertisement
रांची : रांची नगर निगम से निबंधित प्लंबर से ही कराना होगा वाटर कनेक्शन का काम
शहर के प्लंबरों का निबंधन करेगा वाटर बोर्ड सेक्शन नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में रखा जायेगा प्रस्ताव रांची : रांची नगर निगम का वाटर बोर्ड सेक्शन अब शहर के प्लंबरों का निबंधन करेगा. शहरवासियों को भी इन निबंधित प्लंबरों से ही वाटर कनेक्शन का काम कराना होगा. वाटर कनेक्शन लेने और मीटर लगाने […]
शहर के प्लंबरों का निबंधन करेगा वाटर बोर्ड सेक्शन
नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में रखा जायेगा प्रस्ताव
रांची : रांची नगर निगम का वाटर बोर्ड सेक्शन अब शहर के प्लंबरों का निबंधन करेगा. शहरवासियों को भी इन निबंधित प्लंबरों से ही वाटर कनेक्शन का काम कराना होगा. वाटर कनेक्शन लेने और मीटर लगाने के एवज में प्लंबर को दी जानेवाली राशि का निर्धारण नगर निगम करेगा. निगम बोर्ड की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को लाने की तैयारी की जा रही है.
फिलहाल, नगर निगम के वाटर बोर्ड में नया वाटर कनेक्शन लेने के लिए लोग आवेदन देते हैं. 15 दिनों के अंदर आवेदन को मंजूरी दे दी जाती है. इसके बाद आवेदक शहर के किसी निजी प्लंबर से वाटर कनेक्शन करा लेता है. निजी प्लंबरों से काम कराने के दौरान कई बार सप्लाइ पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. चूंकि वाटर कनेक्शन का काम निजी प्लंबर करते हैं, इसलिए पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जब निबंधित प्लंबर यह काम करेंगे, तो पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं पर कमी आयेगी.
रांची. मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को शहर में चल रहे सड़क नाली के निर्माण कार्य की समीक्षा की. मेयर ने इस दौरान अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे ध्यान रखें कि योजनाएं समय पर पूरी हों. मेयर ने 14वें वित्त आयोग से चल रही योजनाओं पर भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. मेयर ने अभियंताओं को 100 से अधिक प्रस्तावित योजनाओं को जल्द से जल्द नगर विकास विभाग भेजने का भी निर्देश दिया. बैठक में डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सहित निगम के अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement