रांची : लोजपा 28 नवंबर को पूरे राज्य में अपना 19वां स्थापना दिवस मनायेगी. इस मौके पर राजधानी में स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने रविवार को दी.
उन्होंने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर विधानसभा सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इसमें बड़ी संख्या में राज्य भर से लोगों का जुटान होगा. श्री प्रधान ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में बेहतर सरकार चल रही है. प्रेस वार्ता में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नेहा सिंह, लेबर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार और युवा प्रकोष्ठ के शैलेंद्र द्विवेदी शामिल हुए.