13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गरीब मरीजों के लिए वरदान है दवाई दोस्त की सेवा : सोसाइटी

झारखंड सिविल सोसाइटी की छह सदस्यीय टीम पहुंची रिम्स परिसर रांची : झारखंड सिविल सोसाइटी की छह सदस्यीय टीम ने सोमवार को रिम्स परिसर में स्थित दवाई दोस्त और प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का दौरा किया. टीम द्वारा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा शासी परिषद की बैठक में दवाई दोस्त को बंद करने से होनेवाली स्थिति […]

झारखंड सिविल सोसाइटी की छह सदस्यीय टीम पहुंची रिम्स परिसर
रांची : झारखंड सिविल सोसाइटी की छह सदस्यीय टीम ने सोमवार को रिम्स परिसर में स्थित दवाई दोस्त और प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का दौरा किया. टीम द्वारा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा शासी परिषद की बैठक में दवाई दोस्त को बंद करने से होनेवाली स्थिति का आकलन करने पहुंची थी.
टीम ने पाया कि दवाई दोस्त गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. डॉक्टरों के द्वारा जारी किये गये पुर्जों को लेकर मरीज के परिजन दवाई दोस्त पहुंच रहे हैं. वहीं, बगल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हाल बहुत ही बुरा पाया गया. जरूरत की दवाइयां उपलब्ध नहीं थी. कर्मियों की संख्या भी बहुत कम थी. वहां का पूरा सिस्टम जटिल सरकारी प्रक्रिया से बुरी तरह प्रभावित है.
दवाइयों की मांग छह माह पूर्व भेजा गयी थी, लेकिन अब तक पूरी दवाओं का स्टॉक नहीं उपलब्ध कराया गया है. इससे जन औषधि केंद्र से दवाई दोस्त की ओर मरीज आते हैं. परिजनाें को दवा भी मिल जाता है और पैसे भी कम लगते हैं.
टीम ने अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप से मुलाकात कर अपने भ्रमण का प्रतिवेदन सौंपा. टीम ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के वर्तमान हालात का ब्योरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने का निर्णय लिया. टीम में विकास सिंह, राजेश दास, आरपी शाही, विष्णु राजगढ़िया, रेणुका तिवारी व संदीप राजगढ़िया शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें