27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एनएचएम के करीब आठ हजार मोबाइल फोन हुए डेड, फजीहत

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के फील्ड व मुख्यालय के करीब आठ हजार मोबाइल फोन डेड हो गये हैं. इससे मुख्यालय से फील्ड का संपर्क लगभग कट गया है. जरूरी होने पर संबंधित व्यक्ति के वैकल्पिक नंबर तलाशे जा रहे हैं, जो कभी-कभी मिलते हैं. दरअसल, एनएचएम के तहत करीब सात हजार एएनएम के […]

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के फील्ड व मुख्यालय के करीब आठ हजार मोबाइल फोन डेड हो गये हैं. इससे मुख्यालय से फील्ड का संपर्क लगभग कट गया है.
जरूरी होने पर संबंधित व्यक्ति के वैकल्पिक नंबर तलाशे जा रहे हैं, जो कभी-कभी मिलते हैं. दरअसल, एनएचएम के तहत करीब सात हजार एएनएम के अलावा प्रखंड (पीएचसी तथा सीएचसी) व मुख्यालय (आरसीएच परिसर, नामकुम) के पदाधिकारियों को एयरटेल के सिम दिये गये हैं. इसके एवज में होने वाला भुगतान गत कई माह से नहीं हुआ है.
इसी के बाद एयरटेल ने दुर्गा पूजा के दौरान सभी सिम ब्लॉक कर दिये हैं. हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो एमअोयू रिन्यूअल नहीं होने से ऐसा हुआ है. सूत्रों के अनुसार इस तरह की फजीहत इन दिनों आम हो गयी है. इससे पहले मुख्यालय में इंटरनेट की सेवा ठप हो गयी थी, जो अब शुरू हो गयी है. इन मुद्दों के अलावा संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की भी अपनी शिकायत है कि उन्हें गत कई माह से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.
हर माह 10 तारीख तक का इंतजार करना पड़ताहै. कभी-कभी इससे आगे तक भी. अभी दीपावली में भी सोमवार तक इन्हें वेतन नहीं मिला है. इससे पहले इस संबंध में शिकायत मिलने पर पूर्व स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान करने के निर्देश दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें