चान्हो : 50 मवेशी लदे दो कंटेनर के साथ पांच गिरफ्तार
चान्हो : चान्हो पुलिस ने दो कंटेनर में तस्करी कर ले जाये जा रहे 50 मवेशी समेत पांच लोगों को पकड़ा है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार के अनुसार मंगलवार की रात करीब नौ बजे गुप्त सूचना पर कटैया के नजदीक से मवेशी लदे दो कंटेनर के साथ पांच लोग मो तौहिद (अरकोसा गम्हार टोली, लोहरदगा) […]
चान्हो : चान्हो पुलिस ने दो कंटेनर में तस्करी कर ले जाये जा रहे 50 मवेशी समेत पांच लोगों को पकड़ा है. थाना प्रभारी रूपेश कुमार के अनुसार मंगलवार की रात करीब नौ बजे गुप्त सूचना पर कटैया के नजदीक से मवेशी लदे दो कंटेनर के साथ पांच लोग मो तौहिद (अरकोसा गम्हार टोली, लोहरदगा) एनामुल अंसारी (दीपा टोली, सेन्हा) तबारक अंसारी ( चिरी बरवाटोली, कुड़ू) मो नाजिम व मो नासिर, (भगतपुर मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मवेशियों को तस्करी कर कोलकाता ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों से जिम्मानामा लेकर मवेशियों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement