रांची: इंटरमीडिएट संपूरक परीक्षा 2014 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. स्कूल-कॉलेज 16 जून से परीक्षा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं.
दुमका प्रमंडल के लिए क्षेत्रीय कार्यालय दुमका, पलामू प्रमंडल के लिए क्षेत्रीय कार्यालय मेदिनीनगर से फार्म दिया जायेगा. शेष प्रमंडल के लिए रांची जैक कार्यालय से फार्म का वितरण किया जायेगा. फार्म 17 जून तक मिलेगा. विद्यार्थी 18 से 25 जून तक स्कूल-कॉलेज में फार्म भर कर जमा कर सकते हैं.
विलंब शुल्क के साथ 28 जून से पांच जुलाई तक फार्म जमा होगा. विलंब शुल्क 250 रुपये लिया जायेगा. संपूरक परीक्षा में 2014 इंटर परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ही शामिल हो सकेंगे. वैसे परीक्षार्थी जो अधिकतम तीन विषय में फेल हों, वे ही संपूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा फार्म के साथ वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2014 का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, पंजीयन की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है.