Advertisement
रांची : ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी का पद 15 दिनों बाद भी है खाली
सुनील चौधरी रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी का प्रभार अब तक नहीं ले सके हैं. खबर है कि अब सीएमडी के रूप में किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा. गौरतलब है कि 11 अक्तूबर को ही उन्हें मुख्य सचिव के साथ-साथ सीएमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया […]
सुनील चौधरी
रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी का प्रभार अब तक नहीं ले सके हैं. खबर है कि अब सीएमडी के रूप में किसी अन्य अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा. गौरतलब है कि 11 अक्तूबर को ही उन्हें मुख्य सचिव के साथ-साथ सीएमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
वहीं ऊर्जा सचिव के रूप में वंदना डाडेल को पदस्थापित किया गया था. तब से 15 दिन बीत जाने के बावजूद श्री त्रिपाठी ने सीएमडी का प्रभार नहीं लिया है.
वरीयता को लेकर फंसा है पेंच : मुख्य सचिव सारे प्रशासी विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमुख होते हैं. इस नाते वे सारे अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं. पर दूसरी ओर झारखंड ऊर्जा विकास निगम, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड व झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड का नियंत्री विभाग ऊर्जा विभाग है.
हालांकि ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड होल्डिंग कंपनी है, जिसके अधीन वितरण, संचरण और उत्पादन कंपनी है. होल्डिंग कंपनी के बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स में ऊर्जा सचिव और वित्त सचिव भी शामिल होते हैं. इसलिए जब भी होल्डिंग कंपनी की बोर्ड मीटिंग होती है, तो उसकी अध्यक्षता सीएमडी करते हैं और वित्त सचिव तथा ऊर्जा सचिव एक निदेशक के रूप में शामिल होते हैं.
पर दूसरी ओर नियंत्री विभाग होने की वजह से समय-समय पर ऊर्जा सचिव सीएमडी को दिशा-निर्देश भी देते हैं और समीक्षा बैठक भी करते हैं. पर सरकार ने ऊर्जा सचिव के रूप में वंदना डाडेल को नियुक्त किया था. डाडेल श्री त्रिपाठी से जूनियर अफसर हैं. बताया जा रहा है कि यही वजह है कि श्री त्रिपाठी अबतक प्रभार नहीं ले रहे हैं. इधर सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जल्द ही किसी नये पदाधिकारी को सीएमडी के रूप में पदस्थापित किया जा सकता है.
नहीं हो पा रही बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स की मीटिंग
बिजली बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि श्री त्रिपाठी ने सीएमडी के रूप में किसी प्रकार का पत्र भी अब तक नहीं जारी किया है. श्री त्रिपाठी के प्रभार नहीं लेने की वजह से ऊर्जा विकास निगम समेत संचरण, वितरण और उत्पादन कंपनियों के बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स की मीटिंग भी नहीं हो पा रही है, क्योंकि इसकी अध्यक्षता सीएमडी ही करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement