रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2013 कर दिया है. सरकार ने पूर्व के निर्णय में संशोधन करते हुए इससे संबंधित जेपीएससी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
पूर्व में कार्मिक विभाग की ओर से आयोग को परीक्षा के लिए 192 रिक्तियों के साथ भेजे गये प्रस्ताव में उम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2012 लिखा था. बाद में आयोग ने कार्मिक विभाग से यह कह कर दिशा-निर्देश मांगा कि नियमानुसार जिस वर्ष रिक्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है, उसी साल का ही कट ऑफ डेट (उम्र सीमा का) रखा जाता है.
कार्मिक विभाग ने 2013 में रिक्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा है, जबकि उम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2012 दिया गया है. इसके बाद कार्मिक ने आयोग के प्रस्ताव पर मंथन किया और अंतत: उम्र सीमा का कट ऑफ डेट संशोधित कर एक अगस्त 2013 कर दिया.
अब आयोग पांचवीं सिविल सेवा के लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी कर देगा. आयोग में वर्तमान में प्रशासनिक सेवा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष व पुलिस सेवा के लिए 21 वर्ष निर्धारित है. जबकि अधिकतम आयु सीमा सामान्य जाति के लिए 35 वर्ष, बीसी वन व टू के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष और एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष निर्धारित है.
इधर, लेबर सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्ति के लिए सरकार से सिलेबस के संबंध में दिशा-निर्देश मांगा गया है. झारखंड गठन के बाद से आयोग की ओर से अब तक मात्र चार सिविल सेवा परीक्षा ही ली गयी है, इस कारण उम्मीदवार पांचवीं सिविल सेवा में उम्र सीमा का कट ऑफ डेट 2007 करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.