9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज मंडल व शालिनी गुप्ता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल

रांची : झारखंड आंदोलनकारी व झामुमो के पूर्व सांसद-विधायक सूरज मंडल व कोडरमा की जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्‍मण गिलुवा ने सभी का स्वागत किया. इस मौके पर लक्ष्मण गिलुवा ने कहा, देश व प्रदेश की विपक्षी पार्टियां परिवार और […]

रांची : झारखंड आंदोलनकारी व झामुमो के पूर्व सांसद-विधायक सूरज मंडल व कोडरमा की जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्‍मण गिलुवा ने सभी का स्वागत किया.

इस मौके पर लक्ष्मण गिलुवा ने कहा, देश व प्रदेश की विपक्षी पार्टियां परिवार और खानदान को समर्पित है़ं अपने परिवार और बच्चों को बढ़ाने में लगी हैं. उनका राजनीतिक पोषण कर रही हैं. वहीं भाजपा राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फकीर की तरह देश की सेवा कर रहे है़ं. श्री गिलुवा रविवार को पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

* हमने झारखंड आंदोलन की लड़ाई राज्य के लिए लड़ी थी, किसी परिवार के बेटा, बहू के लिए नहीं : सूरज मंडल

सूरज मंडल ने कहा कि हमने झारखंड आंदोलन की लड़ाई राज्य के लिए लड़ी थी़ किसी परिवार के बेटा, बहू के सुख के लिए आंदोलन नहीं किया था़ आंदोलन की पीड़ा मुझे लगातार सता रही थी़ मैंने शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली और विकसित हुआ है़ उन्हें पुन: देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाना है़

* भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं, विचारधारा है : शालिनी

शालिनी गुप्ता ने कहा कि भाजपा केवल एक पार्टी नहीं, विचारधारा है. गांव-ग्रामीण, किसान, महिला, जनहित और विकास की विचारधारा है. केंद्र और राज्य सरकार की हर दिन एक नयी योजना आ रही है. देश के गरीबों के उत्थान के लिए काम हो रहा है. भाजपा से जुड़ कर एक नयी शुरुआत की है. पूरी ताकत पार्टी को मजबूत करने में लगाऊंगी. कण-कण और क्षण-क्षण पार्टी को समर्पित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें