27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

रांची: केंद्रीय सरना समिति महिला शाखा की शोभा कच्छप के नेतृत्व में लगातार सातवें दिन अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. सोमवार को लोहरा कोचा, टोका टोली ईस्ट जेल रोड, ट्रैकर स्टैंड चडरी में अवैध रूप से बन रही शराब को नष्ट किया गया़ इस दौरान देसी शराब के पाउच, चुलाई शराब व हड़िया […]

रांची: केंद्रीय सरना समिति महिला शाखा की शोभा कच्छप के नेतृत्व में लगातार सातवें दिन अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. सोमवार को लोहरा कोचा, टोका टोली ईस्ट जेल रोड, ट्रैकर स्टैंड चडरी में अवैध रूप से बन रही शराब को नष्ट किया गया़ इस दौरान देसी शराब के पाउच, चुलाई शराब व हड़िया शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी.
शराब नहीं बनाने की चेतावनी भी दी गयी. अभियान में अंजू टोप्पो, नीरा टोप्पो, किरण तिर्की, मीना लिंडा, मीना स्वांसी, गीता तिर्की, कालिका गाड़ी, सीता कच्छप, सुषमा तिर्की, पूर्णिमा देवी, आदि शामिल थी़ं इधर, हातमा बस्ती में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद महिलाअों ने शराबबंदी के लिए अभियान चलाया. महिलाअों ने सड़कों पर उतर कर जहां कहीं भी शराब बनाने की जगह देखी, उसे नष्ट कर दिया. एदलहातू की महिलाएं अभियान में शामिल थीं.
महिला कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका : रांची. शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने रघुवर सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन के बाद महिला कांग्रेस ने हातमा बस्ती जाकर मृतकों के परिजनों को श्राद्धकर्म के लिए 10,500 रुपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें