ओरमांझी/चुटूपालू: झूलन के साथ सिलदिरी गांव में आस्था व विश्वास का प्रतीक मंडा पूजा का समापन सोमवार को हुआ. मंडा पूजा समिति सिलदिरी के तत्वावधान में आयोजित मंडा कार्यक्रम आठ दिनों तक चला.
रविवार को शिवभक्तों ने दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. मौके पर बंगाल से आये छऊ नृत्य के कलाकारों व विजांग ओरमांझी के कलाकारों ने रात भर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
मंडा पूजा के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष रामलगन बैठा, उपाध्यक्ष रंथु करमाली, सचिव बबलू मुंडा व कोषाध्यक्ष भादो उरांव की भूमिका सराहनीय रही.